बस्ती 25 अगस्त पत्रकार एवं प्रेस क्लब के सदस्य जयप्रकाश यादव ने अनुराग लक्ष्य से बातचीत करते हुए बताया कि बस्ती जनपद के हमारे निवास-स्थान छबिलहा खोर के पास ग्रामसभा-जखनी ,पो०लबनापार के रहने वाले श्री राजकुमार यादव जी की पुत्री आंचल यादव जी (वरिष्ठ साइंटिस्ट) मिशन चन्द्रयान-3 की अहम हिस्सा रहीं।
चन्द्रयान-3 की सफलता में आँचल बेटी के योगदान ने सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ बस्तीजनपद तथा हम सभी को गौरवान्वित किया है।
इस सफलता के लिए आँचल बिटिया को हम सभी की तरफ से ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं ।