बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग – बस्ती में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
कैली चिकित्सालय के डा. दुर्गा प्रसाद विरानी, डा. मेहविश मुस्तबा, डा. प्रतीक यादव, डा.पवन कुमार दुबे तथा डा. सन्दीप चौधरी की टीम ने छात्रों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की एवं उन्हें डॉक्टरी परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर शारीरिक विभाग के आचार्य श्री अंबिकेश्वर ओझा, श्री विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।