बस्ती 17 अगस्त बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 60 वर्षीय ताज मोहम्मद की मौत इलाज के दौरान अयोध्या में हो गई। मृतक के बेटे इमरान ने बताया कि उनके पिता 29 जुलाई को दिन में छत पर चढ़कर नवनर्मित दीवार भिगो रहे थे कि अचानक नीचे गिर पड़े जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां पर नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था जहां पर सुधार न होने के कारण उन्हें अयोध्या रेफर कर दिया गया था जहां उनकी मौत मंगलवार को सुबह लगभग पांच बजे हो गई। मौत की खबर से पत्नी जाहिदा खातून बेटा सद्दाम तथा लड़की जरीना चांदनी सहित परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक चूड़ी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन उनकी मृत्यु से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
–