जौनपुर – भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने आजादी का अमृत महोत्सव सरस्वती विद्या मंदिर उ•मा• विद्यालय बारीनाथ जौनपुर मे 77वे स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री लोकेश गुप्त (MD RCPL GROUP) ने कहा भारत विकास परिषद समाज मे सम्पर्क ,सेवा कार्यक्रम ज्यादा करे।मुख्य वक्ता श्री सतेंद्र अग्रहरि जी ने अपने उद्बबोधन मे कहा आजादी के बाद लोग अपने देश की संस्कृति और सभ्यता को हीन भावना से देख रहे थे।पाश्चात्य सभ्यता की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे थे।पाश्चात्य सभ्यता को अच्छा मान रहे थे।आजादी के बाद देशवासियो मे समाज सेवा और देश प्रेम की लौ भारत विकास परिषद ने जलाया।आज भारत विकास परिषद समाज के हर क्षेत्र मे कार्य और कार्यक्रम कर रहा है।शिशु मंदिर के प्राचार्य ने कहा अखंड भारत की परिकल्पना का वर्णन किया।शाखाध्यक्ष शिव कुमार ने भारत विकास परिषद चंदन की तरह काम कर रही है।सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा,समर्पण के बल पर समाज मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।स्वतंत्रता दिवस पर बालक-बालिकाओ ने देश भक्ति गीत ,नृत्य, बौद्धिक की प्रस्तुति की।कार्यक्रम मे उपस्थित भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा पर प्रान्तीय नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ,भृगुनाथ पाठक,शरद साहू,प्रदीप जायसवाल, ममता साहू,रेखा गुप्ता, मीनू श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, शिवा वर्मा, गणेश साहू,रतन सेठ, शिवकुमार सेठ, आनंद साहू,गौतम सोनी,राजीव श्रीवास्तव,अजयनाथ, अनिल जायसवाल,प्रभात भाटिया,दिवाकर गुप्त, सुजीत गुप्ता, इन्दू लाल यादव, सुनील जायसवाल, चन्द्र प्रताप सोनी आदि सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन आचार्य संजय तिवारी आभार महिला संयोजिका श्वेता अग्रहरि स्वच्छ अभियान के तहत डस्टबीन विद्यालय को दिया।और विद्यालय परिवार और सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।