बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के प्रांगण में 77वां स्वतन्त्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मा. सुरजीत जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री अभय पाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मा. अजय नारायण जी, जिला प्रचारक मा. अभय जी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मा. मोतीलाल जी आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने सभी को 77वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. सुरजीत जी ने भी अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी एवं शहीदों को नमन किया।