विभाजन दिवस पर आज दी सिटी मांटेसरी स्कूल पर एक कार्यशाला आयोजित की गई बच्चों को विभाजन के विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री स्टोरी डिजिटल माध्यम से दिखाई गई विद्यालय के डायरेक्टर अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने बच्चों को विभाजन के समय की परिस्थितियों से अवगत कराया बच्चों को अपने घर तिरंगा झंडा फहराकर सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा साइड पर जाकर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका जिनमे सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव ,मरियम फारूकी, स्मिता अस्थाना , विमला सिंह, कृतिका मिश्रा ,शशि कला सिंह ,ओंकेश पांडे ,कुमार आनंद, नीलम यादव ,संजय तिवारी ,प्रीति पांडे, एनी बेसेंट ,अनीशा डांग, अनुपा धन्वा, संतोष पांडे, मुस्कान मद्धेशिया, अनीता सिंह अंजू, खुशी चतुर्वेदी, आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे बच्चों ने राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम गाकर विभाजन विभीषिका के क्षणों को याद किया।
Post Views: 45