बस्ती – प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व विभागध्यक्ष प्रो राघवेंद्र कृष्ण प्रताप जी आसामयिक निधन के पश्चात् श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विचारकों ने उन्हें स्मरण किया। कार्यक्रम कि शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुआ।
कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ ने आयोजित किया कार्यक्रम कि अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेश शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव अपने विचारों कि दृढ़ता और अनुशासन प्रियता के लिए प्रसिद्ध थे जिसे उन्होंने जीवन भर निभाया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक मंत्री मार्केण्डेय सिंह ने कहा कि आमतौर पर राजनेताओं या किसी बड़े कलाकार की मृत्यु पर यह आयोजन होता रहा है किन्तु किसी शिक्षक के निधन के उपरान्त ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा हैँ जो कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए प्रेरणासपद हैँ उन्होंने प्रताप जी को अपनी लय मे बहती हुई नदी कि तरह कहा जो अपनी ही दुनिया मे रहकर अपने उद्देश्यों को पूर्ण करती हैँ वक्ताओं मे पूर्व प्राचार्य दिलीप अस्थाना पूर्व प्रवक्ता लालू राम भारद्ववाज भाजपा के नेता गोपेश्वर त्रिपाठी प्रतुषा मांडवी अमित सिंह, डा कंचन त्रिपाठीने विचार व्यक्त किया.। पूर्व प्राचार्य डा भानु प्रताप सिंह ने दूरभाष से प्रताप जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया तथा आभार भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर अजीत प्रताप सिंह के द्वारा किया किया ! इस अवसर पर उमेश श्रीवास्तव, डा अनीता सिंह, डा निशा सोनकर, डा सौम्या पाल, श्रीमती शैफाली श्रीवास्तव, डा रोहित सिंह, डा विष्णु जैसवाल, विशाल सिंह, डा फूलदेव यादव, सरिता, विनय कुमार, आनंद कुमार, डा चन्द्र मिलन वर्मा, नसीर अहमद, रामपूजन सिंह, दिग्विजय, राजधारी पाल उपस्थित रहे।