बहराइच – आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने तथा देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 09 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ व ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिले के आईसीएससी व सीबीएससी बोर्ड तथा नगर क्षेत्र के यूपी बोर्ड के विद्यालयों द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम बहराइच से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा यात्रा इन्दिरा स्टेडियम से श्री गुरूनानक चौक, डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा, घण्टाघर, पीपल तिराहा से डीएम चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम मोनिका रानी ने शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी व उपहार किट भेंट कर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नगर क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित करने के लिए सभी विद्यालयों के जिम्मेदारान का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह, कुलभूषण अरोड़ा, सै. आसिफ किरमानी, बृजमोहन मातनहेलिया सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः