बस्ती, 13 अगस्त। कांग्रेस नेता एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन से सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा कराये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगा है। कांग्रेस नेता ने कहा जनपद में कराये गये विकास कार्यों में पारदर्शिता नही है। जनता को जानकारी का अधिकार है लेकिन इसे छिपाया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
मांगी गई सूचनाओं में सांसद द्वारा अब तक गोद लिये गये गावों की संख्या और इसमें कराये गये विकास कार्य, सांसद की कुल वार्षिक निधि, जून 2014 से जुलाई 2023 तक सांसद निधि से कराये गये विकास कार्य, प्रस्तावित विकास कार्य, सांसद द्वारा निधि से कितने गरीब परिवारों के इलाज के लिये कितनी धनराशि किन परिवारों को दी गई है, केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं को बस्ती में क्रियान्वित कराने के लिये सांसद द्वारा भेजे गये मांग पत्र, सांसद खेल महाकुंभ में किस निधि से और कुल कितना खर्च किया गया आदि सवालों के जवाब मांगे गये हैं। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा नौकरशाहों और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तय करने के लिये कांग्रेस ने जनता को आरटीआई की ताकत दी थी जिसे मौजूदा सरकार लगातार कमजोर कर रही है।