संत कबीर नगर मेहदावल 12 अगस्त रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर मेहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौवा निवासी अभिषेक पुत्र उमाशंकर पांडे ने बताया कि गांव के ही निवासी आदर्श चौरसिया अमित चौरसिया पुत्रगण पवन सिंह चौरसिया ने प्रार्थी को रेलवे में टीईटी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देते रहे साथ ही साथ उन्होंने अपने मामा मनोज चौरसिया निवासी ग्राम अयोध्या जोत थाना व जिला महाराजगंज से मुलाकात करवाया और प्रार्थी का मेडिकल भी फर्जी करवाया इतना ही नहीं नियुक्ति पत्र भी फर्जी दिलवाया और उसके बाद₹400000 घूस देने के लिए कहा प्रार्थी ने उनके खाते में पैसे भी डालें पीड़ित अभिषेक पांडे पुत्र उमाशंकर पांडे की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही साथ आरोपियों की तलाश जारी है