– त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव की घटना ।
रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने खिड़की के रास्ते घर में घुस कर लगभग तीस हजार नगदी महिलाओं के जेवर समेत बेटी की शादी के लिए बनवाए गए करीब पांच लाख के जेवर को उड़ा लिया।शनिवार की सुबह जगने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई तो 112 पर सूचना दिया मौके पर पंहुची पीआरबी की टीम ने घटना स्थल का जांच कर वापस चली गई।पीड़ित ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीरर देकर घटना का जांच कर खुलासा की मांग किया है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव निवासी संतोष चतुर्वेदी का परिवार शाहपुर सिंगारजोत रोड के बगल स्थित घर में रहता है।शुक्रवार की शाम भोजन कर सभी सोने के लिए चले गये।शनिवार की सुबह करीब पांच बजे संतोष जगे तो देखा की खिड़की के फाटक पर लगा कुंडा कटा है और फाटक खुला था।फाटक खुला देख संतोष ने परिवार को बताया तो देखा की घर में रखा कपाट का भी फाटक खुला है,वहीं बगल में रखा सूटकेस व बाक्स खुला था।परिजनों ने जब कपाट,सूटकेस व बाक्स को देखा तो उसमें रखा झुमका,वाला दो,चेन चार,अंगूठी,पाजेब,टपस,माला,नथुनी,आदि करीब पांच लाख के जेवर का जेवर गायब था।चोरी के घटना की सूचना संतोष ने 112 को दी मौके पर पंहुंची पीआरबी की टीम ने जांच कर चली गई।पीड़ित परिवार ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर जांच कर चोरी के घटना का खुलासा करने की मांग की है।
इस संबध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि चोरी के घटना की सूचना मिली है,मौके पर दरोगा को भेजा गया है,चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।