अनुराग लक्ष्य, 12 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुम्बई संवाददाता।
किरकेट की दीवानगी और क्रिकेट की लोकप्रियता से कौन इनकार कर सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम की तो बात ही निराली है। आज हम इस रिपोर्ट के माध्यम से कुछ खास बात करने जा रहे हैं।
खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के भारत में होने वाले मैचों की मीडिया राइट्स की नीलामी से एक बड़ी रकम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एशिया कप से पहले होने वाली इस नीलामी से भारतीय कन्ट्रोल बोर्ड को तकरीबन 8000 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। बोर्ड 2028 तक के 88 होम मैचों के मीडिया राइट्स नीलाम करेगा। इनमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के तहत होने वाले मैचों के मुकाबले शामिल नहीं हैं। दो दिन पहले ही इसके राइट्स के टेंडर जारी हुए हैं।यह नीलामी अगस्त माह के आखरी सप्ताह तक हो सकती है।