,प्रतापगढ़। 12 अगस्त जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शहर के गन्दे कचड़े को नाले व नदी में न गिराये जाने बल्कि जैव निपटान की व्यवस्था कराने हेतु ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया। डीएफओ एवं कृषि अधिकारी से कहा गया कि गंगा के गांवों में जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए किसानों को औषधीय पौधों एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। डीएम ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिये कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाना है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि को डीएम ने कई निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।