बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में 16वां जनपद स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस गरिमामय ढंग से संपन्न
अम्बेडकर नगर। बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में 16वें जनपद स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 का आयोजन उत्साह एवं गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे वातावरण में सांस्कृतिक गरिमा का संचार हुआ।
जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ, वरिष्ठ व नए मतदाताओं का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2026) के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2026) पर मतदाताओं द्वारा लिया गया शपथ “हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ—श्रीमती अनुपमा उपाध्याय आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ–218 प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर, श्रीमती अमरावती आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ–64 प्राथमिक विद्यालय घाघूपुर, श्रीमती संगीता आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ –244 प्राथमिक विद्यालय सदरपुर, धर्मेंद्र कुमार रोजगार सेवक, बूथ–207 प्राथमिक विद्यालय सैदापुर एवं राजितराम सहायक अध्यापक, बूथ–97 बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को भी सम्मान प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतियोगिताएं और लोकतांत्रिक जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज, चित बहाल इंटर कॉलेज की छात्राओं तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में पंजीकृत लोक जागृत संस्थान पहुंती के दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसके अतिरिक्त मेहंदी, रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने व्यापक सहभागिता की। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की आकर्षक रंगोलियों, पोस्टरों एवं स्लोगनों का अवलोकन किया गया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों के अध्ययन एवं पालन हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योत्स्ना बंधु, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अकबरपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती प्रतीक्षा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रतिभा यादव, तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।