मोरवा विधायक रणविजय साहू ने दिलीप राय के पुत्र बिट्टू के आकस्मिक निधन पर आवास पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
समस्तीपुर/मोरवा (संवाददाता- प्रकाश कुमार राय)- मोरवा क्षेत्र के हलई थाना अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के सारंगपुर नामक ग्राम वार्ड संख्या- 04 में दिलीप राय के सबसे छोटे पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ बिट्टू (27) जो अपनी पत्नी सोनाली कुमारी, सास व उसके परिजनों के दहेज प्रताड़ना व मानसिक दबाव (25 लाख रुपए की मांग) के कारण असमय जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही बीते शनिवार दिनांक- 24 जनवरी, 2026 को मोरवा के वर्तमान विधायक व राजद के नेता रणविजय साहू ने मृतक विश्वजीत कुमार उर्फ बिट्टू के परिजनों से मुलाकात की व परिजनों को इंसाफ दिलाने व आरोपी को सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हेतु वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से अपने चलभाष से बातचीत की। साथ ही परिजनों को कुछ उचित मार्गदर्शन भी दिया। सभी शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर अपना शोक प्रकट किया।
मौके पर राजद के मोरवा के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव, उपाध्यक्ष रत्नेश राय, प्रखंड महासचिव परमानंद राय, प्रखंड सचिव बब्लू यादव, सारंगपुर पूर्वी के पंचायत अध्यक्ष मो. नसीम, सारंगपुर पश्चिमी के भावी मुखिया प्रत्याशी मंजय सहनी, सारंगपुर पूर्वी के भावी मुखिया प्रत्याशी नीरज कुमार उर्फ निक्कू, शिक्षक प्रकाश राय, सारंगपुर पश्चिमी के युवा राजद पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।