रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – संतकबीकनगर जनपद न्यायाधीश द्वारा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की आगामी 12 अगस्त 2023 को एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत में चेक से जुड़े मामलों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुलह-समझौते के आधार पर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की पक्षकार स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर न्यायालय के माध्यम सें पक्षकारों के बीच सुलह समझौते के आधार पर अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं। लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03 बजे तक होगा।