मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. गोविंद पांडेय एनआईटी कालीकट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में नामित

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/गोरखपुर। महायोगी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रो. गोविंद पांडेय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), कालीकट (केरल) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoG) में ‘काउंसिल नॉमिनी’ के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शिक्षा मंत्रालय द्वारा तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। मंत्रालय ने जारी किया आदेश
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (उच्च शिक्षा विभाग) के अवर सचिव विकास त्रिपाठी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, निटसर (NITSER) अधिनियम की धारा 11(e) के तहत यह निर्णय लिया गया है। प्रो. पांडेय के साथ ही सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान, कोलकाता की निदेशक प्रो. विभा टंडन को भी बोर्ड में स्थान दिया गया है। एनआईटी कालीकट के निदेशक ने दी बधाई प्रो. गोविंद पांडेय के नामांकन पर एनआईटी कालीकट के निदेशक प्रो. प्रसाद कृष्णा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें औपचारिक बधाई पत्र भेजा है। प्रो. कृष्णा ने कहा कि प्रो. पांडेय जैसी प्रतिष्ठित शख्सियत और उनके व्यापक अनुभव का लाभ एनआईटी कालीकट के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास को मिलेगा। उन्होंने प्रो. पांडेय को जल्द ही परिसर का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है। विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल प्रो. गोविंद पांडेय की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर एमएमएमयूटी परिसर में खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसे संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया है। प्रो. पांडेय अपने लंबे शैक्षणिक करियर और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।