सादगी से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70 वां जन्म दिन

सादगी से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70 वां जन्म दिन

बस्ती । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 70 वां जन्म दिन बस्ती क्लब प्रेक्षागृह के परिसर में जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के संयोजन में गुरूवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मिष्ठान वितरित कर सादगी के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी पूर्व डा. बलिराम ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलित, वंचित समाज को अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में पार्टी मजबूती से उतरेगी। उन्होने बसपा सरकार द्वारा कराये गये जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी कल्पनाथ बाबू आवाहन किया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये एक जुट हो जाय। इसके लिये अभी से बूथ स्तर की तैयारियां तेज करने की जरूरत है। सुश्री मायावती के 70 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय धूसिया, धर्मदेव प्रियदर्शी, सीताराम शास्त्री, लवकुश पटेल, के.के. गौतम, राजेन्द्र गौतम, सुरेश चौहान, राम सूरत चौधरी, सैय्यद दानिश आदि ने कहा कि सुश्री मायावती का यह जन्म दिन गरीबों, मजलूमों सताये गये लोगों के लिये संकल्प का दिन है। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने कहा कि बसपा सर्व समाज के सहयोग से विजय हासिल करेगी। कार्यक्रम के दौरान डा. सचिन श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अजय कुमार राजभर, सोनू निषाद, अभय प्रताप सिंह आदि ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमडे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश गौतम, प्रेमसागर, अतर सिंह गौतम, राम सागर, जय प्रकाश गौतम, महेन्द्र गौतम, आशुतोष सिंह, प्रमोद कुमार गौतम, राना अम्बेडकर, युगुल किशोर चौधरी, रामचेत निराला, आर.डी. प्रेमी, दीपक कुमार, रामकरन गौतम, शैलेन्द्र गौतम, रामकरन गौतम, अलीम अहमद, रामफेर, राम सरोज, के.पी. राठौर, के.सी. मौर्य, राजू राव, राजेश राव, देशराज गौतम, डा. राम जियावन, बी.पी. सक्सेना, रामदास एडवोकेट, शिवराम कन्नौजिया, भवानीभीख, विनोद चौधरी, उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, डा. निसार अहमद, महेश चन्द्रबंशी , दिलीप कुमार एडवोकेट, महेशचन्द्रबंशी, उमाशंकर, सत्य प्रकाश, जे.पी. गौतम शिखा, आराधना, शोभावती, शशि, हेमलता, कंचन, विमला देवी, मिशन गायिका मालती राव, मोहित यादव, सुभाष गौतम, राजेश प्रताप सिंह, रामदास, रामलला गौड़ झिनकान प्रसाद, राजकुमार आर्या, गुरूदेव निगम, दीपलाल, अनूप कुमार, के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि शामिल रहे।