पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव: जेब में मोबाइल और कान में ईयरबड लगा मिला, हत्या की आशंका

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव: जेब में मोबाइल और कान में ईयरबड लगा मिला, हत्या की आशंका

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उगई शाहपुर गांव में एक हाई स्कूल छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्र अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत चांदपुर निवासी 18 वर्षीय अविनाश गौतम पुत्र स्वर्गीय राकेश गौतम के रूप में हुई है। अविनाश आसपुर देवसरा इलाके के उदई शाहपुर गांव में अपने मामा सुनील के घर रहता था। शनिवार को वह हाई स्कूल की प्री-परीक्षा देकर घर लौटा था। रविवार सुबह ग्रामीण जब नित्य क्रिया के लिए घर से करीब 400 मीटर दूर डीहवा जंगल की ओर गए, तो उन्होंने अविनाश का शव पेड़ से लटका देखा। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। जानकारी मिलने पर आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया, पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और सुबह करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। मृतक अविनाश की जेब से उसका मोबाइल फोन मिला, जबकि उसके कान में सफेद रंग का ईयरबड लगा हुआ था। अविनाश के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था, थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मौत के अन्य सभी पहलुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है। युवक की मौत से ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है, और उसका भाई प्रशांत भी दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गया है।