डिंपल यादव के जन्मदिन पर रामनगरी में संतों का जमावड़ा, कंबल वितरण कर मांगी लंबी उम्र की दुआ

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का 48वां जन्मदिन गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिद्धपीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम में विशाल कंबल वितरण समारोह और संत भंडारे का आयोजन किया गया।
साधु-संतों ने दिया दीर्घायु होने का आशीर्वाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करतलिया बाबा आश्रम के युवा महंत बालयोगी रामदास ने की। उत्सव के दौरान आश्रम में संतों का एक विशाल भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें अयोध्या के प्रमुख साधु-संतों ने शिरकत की। उपस्थित संतों ने सांसद डिंपल यादव के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ‘पवन’ मौजूद रहे। गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म महंत रामदास संयोजक महंत बालयोगी रामदास ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि दीन-दुखियों और असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर जोर देते हुए कहा सपा हमेशा से सभी धर्मों और साधु-संतों का सम्मान करती आई है। डिंपल यादव जी देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। राजनीति में बिना शोर-शराबे के महिलाओं के मुद्दों को केंद्र में कैसे लाया जाता है, यह उनसे सीखा जा सकता है। महंत ने आगे कहा कि पिछली सरकार में ‘महिला हेल्पलाइन 1090’ और ‘डायल 100’ जैसी योजनाओं को प्रभावी बनाने में डिंपल यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने घोषणा की कि आश्रम द्वारा यह कंबल वितरण अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा
कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए महंत रामदास ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, जबकि अखिलेश यादव किसानों और नौजवानों के हित के लिए दिन-रात समर्पित हैं।
ये रहे मौजूद इस गरिमामयी अवसर पर महंत दिलीप दास त्यागी, महंत रमेश दास (हनुमानगढ़ी), महंत कन्हैया दास, महंत रामाज्ञा दास, महंत विनोद दास, महंत आनंद दास सहित शिक्षक नेता राम बक्श यादव, हरिहर यादव, रवि यादव, अखिलेश पाण्डेय और राम सजीवन समेत बड़ी संख्या में संत, साधक और सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।