महेन्द्र कुमार उपाध्याय
नई दिल्ली/अयोध्या। अयोध्या के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बुधवार को नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों, पार्टी की गतिविधियों और जनहित की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। धार्मिक स्थलों और कुंडों का हो रहा कायाकल्प मुलाकात के दौरान आलोक सिंह रोहित ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या महानगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐतिहासिक विकास कार्य तेजी से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या परिक्षेत्र के पौराणिक कुंडों और धार्मिक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को सूचीबद्ध कर उन्हें चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें और अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान वैश्विक पटल पर और मजबूत हो।
ग्रामीण विकास और पारदर्शिता पर रक्षा मंत्री का जोर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में हो रहे कार्यों की सराहना की और ग्रामीण क्षेत्रों के मूलभूत विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। सरकारी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जाए। स्मृति चिन्ह भेंट कर लिया आशीर्वाद
मुलाकात के अंत में आलोक सिंह रोहित ने रक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने रक्षा मंत्री को अयोध्या की जनता की ओर से मिल रहे सकारात्मक फीडबैक और पार्टी के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास की भी जानकारी दी।