बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौराबक्स गांधीनगर निवासी लगभग 40 वर्षीय हरिनारायण उपाध्याय पिछले 1 अगस्त से लापता है। उनके लापता होने की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को पिता शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दिया। अभी तक हरिनारायण उपाध्याय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिवार के लोग परेशान है। पिता शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय और परिजन निरन्तर प्रयास कर रहे हैं कि हरिनारायण कहीं मिल जाय। उन्होने प्रशासन और नागरिकोें से आग्रह किया है कि हरिनारायण को खोजने में मदद करेें।