धोखाधड़ी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को मिली क्लीन चिट

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतास उर्फ कप्तानगंज गांव निवासी अखिलेश ने न्यायालय के जरिए कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया पाण्डेय गांव निवासी सुनील कुमार पाण्डेय तथा अतुल कुमार पाण्डेय पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लेने तथा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।  मामले में नया मोड़ तब आ गया जब पीड़ित ने स्वयं न्यायालय में बयान हल्फ़ी देकर बताया कि वह कप्तानगंज निवासी वेद प्रकाश मिश्रा के बहकावे में आकर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। वहीं मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि प्रकरण में शपथकर्ता स्वयं उपस्थित होकर शपथ पत्र दिया है कि उसे कोई मुकदमा नहीं लड़ना है जिसके बाद मामले को समाप्त कर दिया गया। वहीं मामले में पीड़ित सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि वेद प्रकाश मिश्र एक जालसाज किस्म का आदमी है जो स्वयं तथा दूसरों के द्वारा भी उन्हें पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *