अनुराग लक्ष्य, 9 अगस्त।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
यह सच है कि इंसान अपनी गलतियों से ही सीख लेता है और तमन्ना भाटिया ने भी अपने आप से यह प्रण लिया कि सुरा जैसी फिल्म से मुझे नुकसान हुआ। अब भविष्य में ऐसी फिल्में नहीं करूंगी।
इस दौरान वोह अपनी नई फिल्म, जेलर, के ,कवाला, गाने को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने थालापति विजय के साथ अपनी तमिल फिल्म सुरा के बारे में बताया कि मुझे शूटिंग के दौरान ही पता चल गया था कि यह फ़िल्म चलने वाली नहीं है।
तमन्ना ने इस बात को खुद एक्सेप्ट किया कि सुरा में उनका अभिनय खुद पसंद नहीं आया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे फिल्म सुरा बहुत पसंद है लेकिन कुछ सीन्स ऐसे थे जिनमें मैं बहुत बुरी दिख रही हूं। मेरे खयाल में फिल्म में कुछ तो ऐसी खामी थी जो फिल्म चलने में असफल रही। जिसका मुझे बेहद अफसोस है।