संवाददाता अनुराग उपाध्याय
लाल गोपालगंज। स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं उसका प्रचार प्रसार करने के संबंध में कस्बा स्थित मेवालाल जायसवाल महाविद्यालय में सेमिनार आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स युवा शामिल रहे।
एनसीसी ट्रेनर रविंद्र साहू ने सेमिनार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि वोकल फॉर लोकल, की तर्ज पर स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए अपने आसपास की बनी हुई वस्तुओं की खरीदारी करें इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सेमिनार में छात्रों के साथ एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शपथ ली की आज से हम सभी अपनी स्थानीय वस्तुओं को इस्तेमाल करेंगे। और इसे विदेश तक बढ़ावा देंगे। इस अवसर पर राजीव पाल, अखिलेंद्र, सुरेंद्र प्रजापति, सीनियर कैडेट नीरज यादव, अमीषा गुप्ता, वर्तिका, अयान रिजवान आदि लोग शामिल रहे।