विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन

विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन

 

बस्ती। बस्ती नगर में माधव बस्ती आवास विकास कालोनी स्थित टीवी टावर पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वक्ता गोरक्ष प्रांत के ग्राम विकास प्रमुख सत्येंद्र जी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ।

मुख्य वक्ता सत्येन्द्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठित हिंदू समाज ही एक सशक्त, समरस और आत्मनिर्भर भारत की नींव रख सकता है। संगठित हिन्दू समाज ही सशक्त एवं समर्थ भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा। कहा कि आज हमें देश और अपने धर्म के प्रति सजगता और सतर्कता बनाये रखनी है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चार छोटे साहिबजादों को याद करते हुए कहा कि इन वीर बालकों ने छोटी उम्र में ही अपने धर्म के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया। इन्होंने अन्याय के आगे सिर झुकाने के बजाए अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान कर अपनी वीरता और अपने आदर्शों से ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए, जो हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के मूल में ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना निहित है। हम केवल भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व की कल्याण की भावना रखते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पंच परिवर्तन-सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और आत्मभिर्रता एवं नागरिक कर्तव्यों पर प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए सकारात्मक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र पाल जी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदू समाज की एकता को उसकी सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता और आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं।

विशिष्ट अतिथियों में भागवत कथा वाचक देवी कात्यानी जी और विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री कुंवर नागेंद्र जी शामिल थे। कात्यानी जी ने धर्म, संस्कार और नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। कुंवर नागेंद्र जी ने हिंदू समाज के संगठन और सेवा कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत पांडे ने सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से किया। कार्यक्रम के पूर्व सुनील श्रीवास्तव की टीम ने भक्तिगीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सम्मेलन में हेमंत भट्ट, शिवेन्द्र, इन्द्रजीत पाण्डेय, दिनेश लाल श्रीवास्तव, विजय यादव, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सर्वेश श्रीवास्तव, मधुर नारायण मिश्र, महेंद्र शंकर, पंकज चौधरी, अशोक सिंह, राजेश लाल श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, पप्पू शुक्ला, मनमोहन श्रीवास्तव, संजय अग्रहरी, आशीष श्रीवास्तव, धर्मराज मिश्र, सीमा भट्ट, दिव्या त्रिपाठी, दीपक, आयुष, शौर्य, आदर्श, समर्थ, गजेंद्र, शिवाकांत, वीरेन्द्र मिश्र सहित कई गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज को संगठित रखने का संकल्प भी दोहराया। उसके बाद आयोजित भण्डारे में उपस्थित जनसमूह ने प्रसाद ग्रहण किया।