बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति के आदेश के क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह की शृंखला में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने पंच प्रण की शपथ दिलाई, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलस की स्थापना भी कराया, इसके पश्चात सभी ने माटी गीत को गाया गया, आभा सिंह, भूमि, मनसा, स्वाति, आदर्श, प्रिंस, रामजी आदि की सहभागिता रही।