सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निर्देशिका सविता चतुर्वेदी के उपस्थिति में चुनाव के बाद कैप्टन और वाइस कैप्टन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैप्टन व वाइस कैप्टन ने अपनें सम्बोधन में कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएंगे

– प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा विद्यालय में तरह तरह के आयोजन करने से बच्चों में होता है शारीरिक और बौद्धिक विकास

संतकबीरनगर: प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में तरह-तरह के आयोजन करने से शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ बच्चों का उत्साह बहुत ही मनमोहक होता है सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज विद्यालय के कैप्टन और वाइस कैप्टन के पद पर चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाते हुए स्वागत किया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रति सच्ची ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे। आपको बता दें कि पूरा मामला सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का है जहां पर 4 दिन पूर्व विद्यालय में कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव हुआ था जिसमें कैप्टन और वाइस कैप्टन बालक बालिका वर्ग के छात्र चयनित हुए थे। चुनाव जीते छात्र छात्राओं को आज विद्यालय परिवार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करते हुए चयनित छात्र छात्राओं को उनके पद के लिए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी के लिए विद्यालय में चुनाव कराया गया था चुने गए छात्र छात्राओं का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी चयनित छात्र छात्राओं को उनके पदों के लिए बधाई दी। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस तरीके से विद्यालय के बच्चों ने भरोसा करके उनको अपना कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाया है सभी छात्र छात्राओं से अपील है कि वह अपने पद का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करें।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी,नितेश दिवेदी, अर्चना,बबिता त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *