नौतनवां (महराजगंज) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंभ नगर में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में बने छठ घाट पर उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं सभासदों को पंच प्रण शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने वीर बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों का सम्मान करना है। जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिस को सफल बनाने के लिए हम सभी यहा एकत्रित हुये हैं।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी एवं पालिका के सभासदों ने अपने-अपने वार्ड से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लाकर एक अमृत कलश में रखकर सभी ने एक साथ हाथ उठाकर शपथ लिये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज,एसएसबी इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद,सब इंस्पेक्टर राबुल बोरा, सभासद सुरेंद्र बहादुर, धर्मात्मा जायसवाल, जयप्रकाश मद्धेशिया, राहुल दुबे, अनिल मद्धेशिया,प्रमोद पाठक, अमित यादव ,प्रमोद गौतम, अशोक गुप्ता,अनिल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।