सदर विधायक ने बढ़ाया हाथ तो लोगों की संवर गई जिंदगी

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– 04 परिवारों के पीड़ितों को ₹ 22 लाख की आर्थिक सहायता देकर जगाई उम्मीद की नई किरण

– हेल्पिंग हैंड के नाम से विख्यात सदर विधायक की क्षेत्र में जमकर हो रही सराहना

– सोशल मीडिया पर भी सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के सराहनीय कदम की हो रही चर्चा

 

संतकबीरनगर  – हौंसला और उम्मीद रख… जिंदगी में जीने के रास्ते मिलेंगे,

कर्म पर अपने भरोसा रख… खुदा मदद के वास्ते मिलेंगे … किसी शायर की है पंक्तियां सदर विधायक अंकुर तिवारी पर इन दिनों सटीक बैठ रही है। सदर विधायक के एक छोटे से प्रयास से चार परिवारों के पीड़ितों की इन दोनों जिंदगी पूरी तरीके से संवर रही है। विधायक ने इन चारों बीमार लोगों को करीब ₹22 की आर्थिक सहायता देकर उनके परिवारों में उम्मीद की नई किरण जागने का कार्य किया है। वहीं , हेल्पिंग हैंड के नाम से विख्यात सदर विधायक के इस सराहनीय कदम की क्षेत्र व सोशल मीडिया पर इन दोनों खूब चर्चाएं हो रही हैं।

 

दरअसल, भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी ने मन में जनसेवा का संकल्प लेकर विधानसभा खलीलाबाद के चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अपनी राजनीतिक यात्रा का आरंभ जनसेवा से ही शुरू किया। उन्होंने मदद की पहली शुरुआत खलीलाबाद के नवीन मंडी में लगी विकराल आग में व्यापारियों के हुए नुकसान के रूप में सहायतार्थ लोगों को करीब 3500000 रुपए की आर्थिक सहायता देकर की। इसके बाद विधायक ने मदद की कड़ी में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए खलीलाबाद के ही पचपेड़वा गांव के एक परिवार के पीड़ितों के लिए उनकी बिटिया के विवाह का पूरा खर्च उठाकर हाथ पीला करने तक की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के निरंतर मदद का करवां जारी रहा। हाल ही में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने खलीलाबाद क्षेत्र के पटखौली निवासी पंकज उपाध्याय जोकि परिवार का एकमात्र सहारा थे और किडनी व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे उनको रुपए 400000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। ‌ इसके अलावा उन्होंने गोला बाजार उत्तरी के रहने वाले मोहम्मद आसिफ जो कि पैर के लेगामेंट इंजरी जैसी बीमारी से जूझ रहे थे उनको भी अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की। हेल्पिंग हैंड के नाम से विख्यात सदर विधायक लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहें। विधायक ने हाल ही में लखनऊ के सबसे महंगे हॉस्पिटल में लहुरादेवा चमरसन गांव के रहने वाले रामचेत चौधरी मसलन ब्रेन हेमरेज किडनी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे इनका इलाज कहीं नहीं हो पा रहा था उनको भी अस्पताल में भर्ती करवाकर न सिर्फ ₹800000 की सहायता प्रदान की बल्कि उनके इलाज का भी पूरा खर्चा उठाया।

 

*स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास है जारी: अंकुर राज तिवारी*

वहीं ,विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास जारी है। अपने विधानसभा क्षेत्र के 4 परिवारों के पीड़ितों के इलाज के लिए करीब 2200000 रुपए सहायता के तौर पर अस्पतालों को दिया गया है। यह ऐसे परिवार के लोग थे जो कहीं ना कहीं आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर थे। जिनके इलाज की समुचित व्यवस्था न हो पाने से वह असमय काल के गाल में जा सकते थे। कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि कमजोर वर्ग के लोगों को कभी भी मायूस ने किया जा सके।

 

*क्षेत्र में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हो रही सराहना*

 

आपको बताते चलें कि सदर विधायक के इस सराहनीय कदम की चर्चाएं इन दिनों न सिर्फ केवल क्षेत्र में हो रही है बल्कि सोशल मीडिया पर भी है। इनके अलावा पीड़ित परिवार के लोग भी सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का आभार ज्ञापित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *