रामदुलारी साहित्यकार मंडल, स्मृति दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन
समस्तीपुर/शाहपुर पटोरी (संवाददाता – प्रकाश राय) – रामदुलारी साहित्यकार मंडल, सिरदिलपुर-पटोरी,समस्तीपुर
के तत्वावधान में वंदना परिसर स्थित सुबोध वाटिका में बीते मंगलवार को 15 वाँ रामदुलारी पुण्य स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया। प्रो० बिंदेश्वर दास ने अध्यक्षता की। पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय ‘ सुबोध ‘ के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन इं० अवधेश कुमार सिंह ने किया। डॉ० सच्चिदानंद पाठक के सफल संचालन में एक भव्य कवि सम्मेलन में तीन दर्जन से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का उद्धघाटन चांद मुसाफिर ने मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र त्यागी और विशिष्ट अतिथि मोरवा के विधायक रणविजय साहू , डॉ. एस. एन. झा, डॉ सच्चिदानंद पाठक एवं बैद्यनाथ प्रभाकर की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित करके किया। प्रमुख कवियों में ईश्वर करुण, ज्वाला सांध्य पुष्प, वशिष्ठ राय बशिष्ठ, दुखित महतो ‘ भक्तराज ‘, कुमोद प्रसाद गिरि, प्रो० दिनेश प्रसाद, डॉ० प्रेम कुमार पांडेय, मुरारी प्र० शर्मा ‘ नीलांबुज ‘, दिनेश प्रसाद ‘ धुरंधर ‘, प्रकाश राय, कवयित्री सीमा आदि का काव्य पाठ विशेष उल्लेखनीय रहा।