बस्ती। बस्ती जनपद के परसरामपुर क्षेत्र के जियनापुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने श्रृंगीनारी बाजार के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को तमंचा सटाकर डिकी में रखे 12 हजार रूपये और मोबाइल छीन लिया। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दिया कि किसी से बताओगे तो गोली मार दूंगा। संचालक ने मंगलवार को पुलिस को जानकारी दी। घटना की छानबीन पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी शीतला प्रसाद यादव ने श्रृंगीनारी बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। पैसों के लेनदेन के अलावा वह फोटो कापी करने तथा मोबाइल, कवर, बैट्री व अन्य पुर्जे बेचने का काम भी करते हैं। बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर छिनैती की घटना अंजाम दे दिया स्थानीय पुलिस मामले की सुरागरसी करने में फिलहाल नाकाम रही है।