बस्ती8अगस्त बस्ती जनपद के डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के देईपार पीएनबी बैंक के निकट सवारी गाड़ी की चपेट में आकर दो महिलाएं घायल हो गईं।आसपास के लोगों के सहयोग से टक्कर मारने वाले वाहन का चालक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ले गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मनवां गांव की 30 वर्षीय नीलम पत्नी रामस्वरूप व इसी गांव की 45 वर्षीय शोभा देवी पत्नी सतीश चंद्र किसी काम से सल्टौआ जा रही थीं। डुमरियागंज की तरफ जा रही सवारी गाड़ी मैजिक पीछे से टक्कर मार दिया।