बस्ती8 अगस्त जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत बेलगड़ी गाँव में आज सुबह एक युवक का शव घर के कमरे में छत की कुंड़ी से लटकता पाया गया I जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगाड़ी के 20 वर्षीय प्रेम कुमार यादव पुत्र राम नेवास का शव घर के कमरे में छ्त की कुंड़ी से साडी के फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मय ने पुलिस कर्मियों की व परिजनों की मदद से दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि युवक छत में लगी कुंडी मे साड़ी के फंदे के सहारे लटक हुआ था। शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का स्पष्टीकरण हो पाएगा ।