रिपोर्ट – रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थ नगर – सिद्धार्थनगर जिले में ठीक से बरसात न होने के कारण किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पर किसानों की बहुउद्देशीय सिंचाई सुविधा के लिए बनाए गए नहर सिंचाई का मुख्य श्रोत बने हुए है।
सिंचाई का मुख्य स्रोत बना सरयू नहर खंड 3 बलरामपुर से संबंधित जैतापुर – सोहना मुख्य नहर का डोमसरा माइनर पूरी तरह से खास फूस से पटा हुआ था । जिससे किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलना मील का पत्थर साबित हो रहा था । जिससे क्षेत्रीय किसान चिंतित थे । इसकी शिकायत जब सरयू नहर खंड – 3 बलरामपुर के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार से की गई तो उन्होंने शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए जेसीबी और मजदूर लगाकर माइनर की साफ सफाई करवाई । जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध हो पाई । वहीं नहर विभाग द्वारा समस्या का तुरंत समाधान किए जाने को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने खुशी जाहिर की है । बताते चलें कि एक तरफ जहां पर कुछ अधिकारी बार-बार शिकायतों के बाद भी समस्याओं के निदान हेतु सक्रिय होते हुए नहीं दिखाई देते हैं तो वहीं पर सरयू नहर खंड 3 बलरामपुर के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की कार्यशैली से किसान प्रभावित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। किसानों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए एएक्सएन संतोष कुमार की कार्यशैली क्षेत्रीय किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग मुक्त कंठ से उनकी कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं।