कृमि मुक्ति दिवस पर प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षित किया गया

अम्बेडकर नगर।8अगस्त  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन के लिए आज टाण्डा ब्लॉक् के समस्त प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का संचालन हेल्थ कॉर्डिनेटर मोहम्मद इसराइल ने किया तथा प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रंजीत वर्मा ने किया  प्रशिक्षण को संचालित करते हुए श्री वर्मा ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली आगामी 10 अगस्त को सभी बच्चो को शत प्रतिशत खिलानी है उन्होंने बताया कि इस दवा के खिलाने पर कुछ साइड इफेक्ट होते हैं लेकिन उनसे घबराने की कोई बात नहीं होती है क्योंकि यह एक सामान्य तौर पर होता है जो कुछ देर बाद खत्म हो जाता है मोहम्मद इसराइल ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक 10 अगस्त को गोली खिलाने के बाद इसकी रिपोर्टिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से करेंगें श्री इसराइल ने रिपोर्टिंग करने का तरीका सभी प्रधानाध्यापकों को बताया प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरि गोविन्द सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत मिलकर सफल बनाना है जिससे हमारे बच्चे स्वस्थ मन से शिक्षा ग्रहण कर सकें । प्रशिक्षण में संतोष कुमार ,हाजी क़ुबैस अहमद , ईश्वर लाल चौधरी , गयूर अहमद अन्सारी , रजनीश पासवान , मज़हर रब्बानी , जय प्रकाश , शिवकुमार वर्मा , हज्जिन शबीना बानो , सुनीता रानी , नौशीन फात्मा रफत खान नगमा शीरीं  शरद श्रीवास्तव , उमेश कुमार , राजेश कुमार तिवारी , आदि समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *