जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर गौमाता के लिए किया गया भंडारा देगा स्थाई सुख शान्ति-ओम प्रकाश आर्य

जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर गौमाता के लिए किया गया भंडारा देगा स्थाई सुख शान्ति-ओम प्रकाश आर्य

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) गौशाला कठार जंगल बस्ती के न्यासी विवेक गिरोत्रा की प्रेरणा से एस डी एम हरैया एवं एस डी एम बस्ती सदर की पत्नी क्रमशः श्रीमती अलंकृता सिंह एवं मीनाक्षी पाठक द्वारा बच्चे के जन्म दिवस एवं हरैया एस डी एम के वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य मे गौशाला मे गौमाता को चारा, गुड़, दाना, आदि खिलाकर उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान न्यासी ने अतिथियों को ओम पट्टिका और महर्षि दयानन्द कृत सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर वैदिक स्वस्तिवाचन से आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ पर गौमाता के लिए किए गए भंडारे से स्थाई सुख शान्ति मिलेगी। इस अवसर पर लोगों ने गौपूजन कर गौग्रास खिलाते हुए गौमाता के लिए अपनी कृतज्ञता वयक्त की और गौसेवकों का सम्मान किया। इस अवसर पर योगरत्न आदित्यनारायण गिरि, चंद्रशेखर मिश्र ने आए हुए अतिथियों को निरन्तर गौसेवा की प्रेरणा दी।