मऊ में शीतला माता मंदिर का भव्य पुनर्निर्माण शुरू, ए. के. शर्मा ने किया भूमि पूजन—वंदन योजना से 2 करोड़ रुपये स्वीकृत

लखनऊ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान आज ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर के व्यापक पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ ही मंदिर के नए स्वरूप के निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद यह मंदिर धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनने के साथ-साथ स्थानीय विकास को नई दिशा देगा।मंत्री ने बताया कि नगर विकास विभाग की महत्वाकांक्षी वंदन योजना के अंतर्गत मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 2 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से मंदिर परिसर का विस्तार, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था, बैठने के लिए सुविधाजनक स्थान, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा प्रणाली और पार्किंग जैसी आधुनिक व्यवस्थाएँ विकसित की जाएंगी।ए. के. शर्मा ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। शीतला माता मंदिर मऊ की आस्था का प्रमुख केंद्र है, और इसका विकास स्थानीय भावनाओं तथा सांस्कृतिक विरासत के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संतुलित विकास का अर्थ केवल सड़क, बिजली या भवन निर्माण नहीं, बल्कि अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक स्थानों को सुदृढ़ करना भी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। मऊ में शहरी ढांचे को मजबूत करने, सड़क निर्माण, नालियों के सुधार, पेयजल व्यवस्था के उन्नयन और बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने से जुड़ी कई परियोजनाएँ पहले से स्वीकृत हैं। सरकार नगरीय निकायों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्यरत है।भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर विकास एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।