प्रतापगढ़ में SP ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ: पुलिस अधीक्षक ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला

प्रतापगढ़ में SP ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ: पुलिस अधीक्षक ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला

प्रतापगढ़ पुलिस कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूकर ने संविधान निर्माताओं के योगदान, मूल अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान देश की सर्वोच्च विधि है, जो प्रत्येक नागरिक और पुलिसकर्मी को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों का पालन करने का मार्गदर्शन देता है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी उल्लेख किया कि संविधान दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग, उत्तरदायी और संवेदनशील बनने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज और क्षेत्राधिकारी लाइन शिवनारायण वैस सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की सर्वोच्चता बनाए रखने, विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, मानवाधिकारों का संरक्षण करने तथा अपने दैनिक कर्तव्यों का निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से निर्वहन करने का संकल्प दोहराया।