बस्ती पहुंचे उप परिवहन आयुक्त बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिलाया शपथ,कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र अयोध्या) आर.के.सिंह,परिवहन कार्यालय बस्ती पहुंच कर आज संविधान दिवस पर आरटीओ फरीदउद्दीन, एआरटीओ माला बाजपेई के साथ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर , कार्यालय के सभी स्टाफ को संविधान का शपथ दिलाया तत्पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक किया।
पहली बार बस्ती दौड़े पर आए उप परिवहन आयुक्त कार्यालय के उपस्थिति पंजिका एवं डिस्पैच रजिस्टर को चेक किया, राजस्व वसूली पर आरटीओ एवं एआरटीओ को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत वसूली निश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सड़क सुरक्षा पर बल देते हुवे कहा कि यातायात नियमो का पालन कराने के अलावा जागरूकता भी जरूरी है। कार्यालय के हर कमरे को चेक किया, परमिट एवं फिटनेस पत्रावलियों को गहनता से चेक किया, कार्यालय के एक एक लिपिक को फाइलों के साथ बुलाकर उनके क्लास लिए। ऑटो रिक्शा, स्कूल बस, रोड परमिट के फाइलों को चेक कर सभी को कड़े निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होनी तय। परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आए उपभोक्ताओं के कार्यों को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। अनाधिक संचालित वाहनों पर कड़ी कार्यवाही एवं बकाए वाहनों के संचालित पर प्रवर्तन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, आर आई, सीमा गौतम, विनोद कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, विनीत राज,बिनु सिंह, श्वेता सिंह, नसरीम,आशुतोष तिवारी, प्रेम सागर, रमेश, दिलीप, एवं कार्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।