बच्चों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामला: चौथा आरोपी फरार, तीन आरोपी को पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

बच्चों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामला: चौथा आरोपी फरार, तीन आरोपी को पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर सरियावां गांव में बच्चों के विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पूर्व प्रधान मोअज्जम उर्फ गुड्डू के बेटे फुरकान के रूप में हुई है, जबकि उसका भाई शाहिल घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हत्या के चौथे फरार आरोपी की तलाश में प्रयागराज तक छापेमारी कर रही है। साथ ही, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने की तैयारी भी की जा रही है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से छानबीन कर रही है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह भी पता लगाया जा रहा है कि मारपीट की शुरुआत किसकी ओर से हुई थी।