प्रतापगढ़ में निर्वाचन कार्य बाधित करने में एक गिरफ्तार: बीएलओ से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप

प्रतापगढ़ में निर्वाचन कार्य बाधित करने में एक गिरफ्तार: बीएलओ से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ पुलिस ने निर्वाचन संबंधी सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना शिवगढ़ विकास खंड के बालीपुर गांव में हुई, जहां एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ मारपीट की गई और सरकारी कागजात फाड़ दिए गए। रानीगंज थाने में बालीपुर की बीएलओ ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर (SIR) सर्वे के दौरान इम्तियाज पुत्र फैयाज और जीशान पुत्र तजम्मुल ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात भी फाड़ दिए, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। बीएलओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में आरोपी इम्तियाज अली (24 वर्ष), पुत्र फैजान अली, निवासी बालीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन संबंधी कार्यवाही में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने, या किसी भी प्रकार की अवैध एवं आपराधिक हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।