लखनऊ। कानपुर रोड स्थित आशियाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में सोमवार को सुरों और लोककला से सजी शानदार सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अरुण प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, गुंजन वर्मा और हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।महोत्सव के पाँचवें सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी और उनके सहयोगियों ने अपनी सुरमई आवाज़ से शाम को यादगार बना दिया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत “ये शाम मस्तानी…” से हुई, जिसके बाद उस्मान सिद्दीकी, अभिषेक द्विवेदी और अभिनव पांडे ने अपनी खनकती आवाज़ों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में आगे “आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले…” अकदस कुरैशी, “आपके प्यार में हम सँवरने लगे…” अंकिता सिंह और “मेरे दिल में आज क्या है…” अभिषेक द्विवेदी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के अगले चरण में विनी शर्मा ने “हर किसी को नहीं मिलता प्यार ज़िंदगी में…” गीत प्रस्तुत किया। वहीं “महबूब मेरे…” पर उस्मान और अंकिता सिंह की युगल प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को खूब सराहा।इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मयूरी लोक कला मंच की ओर से लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। दल के नेता रमेश कुमार उर्फ़ अंश, प्रांजलि पटेल, सिमरन और आरोही के साथ सीमा वर्मा एवं उनके समूह ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को रंगीन बनाया।कार्यक्रम में रोली सिंह चौहान, मोनालिसा, मनोज सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।