बस्ती नंबर शीरा बनाने के लिए खौलाए जा रहे पानी में गिरकर मासूम सार्थक की मौत से मां के आंसू नहीं रूक रहे हैं यह घटना तब हुई जब बारात की तैयारी के लिए रसगुल्ला बनाने हेतु शीरा बनाने हेतु पानी को गर्म किया जा रहा था उसी समय 6 वर्षीय मासूम सार्थक खौलते पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मुंडेरवा क्षेत्र के तुर्कोलिया गांव के रहने वाले सार्थक मां उमा के साथ नगर थाना क्षेत्र के पिलाई गांव में गया था जहां पर शनिवार को बारात आनी थी और शुक्रवार को शाम बारातियों की स्वागत के लिए मिठाईयां बनाई जा रही थी शीरा बनाने के लिए खौलाए जा रहे पानी में गिर जाने से झुलस कर सार्थक की मौत हो गई है सूत्र के अनुसार तुरकौलिया गांव निवासी हरेंद्र मौर्य मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं हरेंद्र की पत्नी उमा के मां की बेटी पूजा की शनिवार को शादी थी ,सार्थक मां के साथ पिलाई गांव गया था कि शुक्रवार की शाम हलवाई मिठाई तैयार कर रहे थे और गुलाब जामुन का शीरा तैयार करने के लिए भगौने में पानी खौला रहे थे पास में ही खेल रहे सार्थक खौलते पानी में गिर गया जिससे वह झुलस गया उसे बहादुरपुर पीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सार्थक की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल है। सार्थक घर का इकलौता चिराग था।