स्वच्छता के प्रति लोग स्वयं आगे आकर निभाएं जिम्मेदारी- ऋषि मिश्रा
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सहयोग से 27 अप्रैल से चल रहे प्रत्येक रविवार जनजागरूकता कार्यक्रम “एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती” अभियान के क्रम में वार्ड नं० 12 रौतापार में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।आज आयोजित कार्यक्रम के साथ जनजागरूकता अभियान 25 वार्डों में पूर्ण किया गया।
अभियान के दौरान समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर गलियों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया तथा जागरूकता पर्चे वितरित कर सड़क या आसपास कूड़ा-करकट न फेंकने की अपील की गई।
समिति के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि जनसहयोग से ही स्थायी स्वच्छता संभव है। हर ब्यक्ति को अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखना होगा तभी पूरा शहर स्वच्छ बन सकता है। अभियान का लक्ष्य लोगों के भीतर स्वच्छता की सोच को विकसित करना है।
समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि लोग कूड़े को अपने आसपास खाली स्थान पर न फेंके अब घर घर नगर पालिका द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा है उसमें सभी लोग सहयोग करें। ऑनलाइन हेल्पलाइन नम्बर 1533 पर आप सब डायल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
सभासद प्रतिनिधि सुभाष श्रीवास्तव ‘डब्लू’ ने कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने हेतु समिति का योगदान सराहनीय है।
पवन वर्मा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य और समृद्धि की नींव है। हमारा दायित्व है कि अपने आसपास सफाई रखें।
ऋषि मिश्रा ने कहा कि बस्ती विकास समिति का प्रयास है कि हर मोहल्ले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े और लोग स्वयं आगे आकर जिम्मेदारी निभाएँ। और सभी नागरिकों से अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की गयी।
स्वच्छता अभियान के दौरान नरेन्द्र सिंह, कायस्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी, विनय राजपूत, विष्णु शर्मा, महेंद्र चौधरी, सूरज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।