महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वर्तमान गद्दी नशीन महंत प्रेमदास महाराज ने आज (23 नवंबर 2025 को) सफलतापूर्वक अपने कार्यकाल के सात वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनके कुशल नेतृत्व और प्रशंसनीय सेवाओं की खुशी में, हनुमानगढ़ी से जुड़े संत समाज, जिसमें चारों पट्टी के संत, महंत, नागा साधु और शिष्यगण शामिल थे, एकजुट हुए और उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। सफल नेतृत्व और सराहनीय कार्य इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर, सभी उपस्थित साधु-संतों और भक्तों ने महंत प्रेमदास महाराज को अंग वस्त्र भेंट कर और माला पहनाकर उनके प्रति अपना गहरा श्रद्धा भाव व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में उनके सात वर्ष के कार्यकाल को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बताया।
महंत प्रेमदास महाराज के कार्यकाल की सबसे बड़ी विशेषता हनुमानगढ़ी और संपूर्ण संत समाज के बीच सद्भाव और समन्वय की भावना में वृद्धि रही है। इसकी सराहना चारों पट्टी के नागा साधुओं और महंतों ने विशेष रूप से की। उनके नेतृत्व को संत परंपरा और धर्म रक्षा के लिए अत्यंत प्रशंसनीय माना जा रहा है।
साधु-संतों, महंतों और शिष्यों ने आत्मीयता के साथ महाराज श्री का स्वागत कर, उनके प्रति अपनी गहरी निष्ठा और सम्मान प्रदर्शित किया। यह अवसर हनुमानगढ़ी की प्राचीन और गौरवशाली संत परंपरा का एक जीवंत उदाहरण बन गया, जिसने उनके नेतृत्व की सफलता पर मुहर लगाई।