समयबद्ध रबी बुवाई से बढ़ेगा उत्पादन और किसान की आय: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि रबी फसलों की समयबद्ध बुवाई किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर आय का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध करा रही है, जिससे गेहूँ, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर किसान तक समय से बीज पहुँचे और किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।शनिवार को बीज उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में पर्याप्त प्रमाणित बीज उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि समय से की गई बुवाई से फसल अधिक मजबूत होती है और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इसके विपरीत, गेहूँ की विलंबित बुवाई से प्रतिदिन उपज कम होने की संभावना रहती है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि समयबद्ध बुवाई खेती को अधिक लाभकारी बनाती है और उनकी मेहनत का पूरा प्रतिफल सुनिश्चित करती है।कृषि मंत्री ने प्रदेश के अन्नदाताओं से अपील की कि वे 30 नवम्बर 2025 से पूर्व अपने नजदीकी बीज बिक्री केंद्रों से अनुदानित बीज प्राप्त कर बुवाई पूर्ण कर लें। इससे न सिर्फ उत्पादन और मुनाफा बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में नई ऊँचाइयाँ भी प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और यह प्रयास उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव कृषि ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक तथा संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे