जम्बूरी में आए 35 हजार युवाओं के लिए यूपीएसटीडीसी ने जारी किए ‘लखनऊ दर्शन’ और ‘अयोध्या दर्शन’ टूर पैकेज

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित होने जा रही 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए देश-विदेश से आने वाले 35,000 से अधिक स्काउट्स और गाइड्स का स्वागत करने की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने जम्बूरी प्रतिभागियों के लिए दो विशेष टूर पैकेज ‘लखनऊ दर्शन’ और ‘अयोध्या दर्शन’ की घोषणा की है। जम्बूरी टेंट सिटी, जो वृंदावन योजना सेक्टर-15 स्थित 300 एकड़ में बनी है, वहीं ठहरने वाले हजारों युवा प्रतिनिधियों के लिए तैयार किए गए ये पैकेज उन्हें सुरक्षित और यादगार भ्रमण अनुभव प्रदान करेंगे।यह जानकारी राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि ये टूर पैकेज युवाओं को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और विरासत संपन्न पहचान से सीधे रूबरू कराने का अनूठा अवसर देंगे। जम्बूरी के सप्ताहभर के प्रवास को सार्थक बनाने के उद्देश्य से तैयार ये पैकेज प्रदेश की कला, संस्कृति, इतिहास और शिल्प परंपरा को समझने का एक बेहतरीन माध्यम साबित होंगे।यूपीएसटीडीसी का पहला पैकेज ‘लखनऊ दर्शन’ नवाबी तहज़ीब और शहर की समृद्ध स्थापत्य कला की झलक दिखाने वाला विशेष अनुभव है। हाल ही में यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में सम्मानित लखनऊ को और अधिक नजदीक से जानने के लिए यह पैकेज तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को रेजिडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, रूमी दरवाजा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी और ऐतिहासिक चौक बाजार का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान युवा चिकनकारी और जरदोज़ी की प्रसिद्ध कारीगरी को भी देख सकेंगे। गाइडेड मूवमेंट, नाश्ता, पानी, स्थानीय प्रशिक्षित गाइड और आरामदायक परिवहन सहित यह पैकेज प्रति प्रतिभागी 500 रुपये की रियायती दर पर उपलब्ध रहेगा। सुबह 09 बजे जम्बूरी ग्राउंड से शुरू होने वाली यह यात्रा दोपहर 02:30 बजे तक वापस जम्बूरी टेंट सिटी पहुँचेगी।दूसरा विशेष पैकेज ‘अयोध्या दर्शन’ आध्यात्मिक विरासत की समृद्धता का अनुभव कराने वाला एक दिवसीय टूर है। हनुमानगढ़ी की पवित्रता से लेकर रामजन्मभूमि मंदिर की दिव्यता, कनक भवन की आकर्षक आभा, सरयू रिवर फ्रंट की मनोहारी छटा और नागेश्वरनाथ मंदिर की प्राचीनता—इन सभी स्थलों को एक ही दिन में देखने का अवसर प्रतिभागियों को मिलेगा। इस पैकेज में लंच, पानी, रिफ्रेशमेंट, स्थानीय गाइड और सुगम परिवहन की पूरी व्यवस्था शामिल है, जिसकी कीमत मात्र 1,000 रुपये रखी गई है। यात्रा सुबह 08:00 बजे जम्बूरी ग्राउंड से शुरू होकर रात 08:30 बजे लखनऊ लौट आएगी।अयोध्या श्रद्धालुओं के लगातार बढ़ते आगमन का साक्षी बन चुकी है। वर्ष 2024 में जहाँ 16.44 करोड़ लोग अयोध्या पहुँचे थे, वहीं 2025 के मध्य तक यह संख्या 23 करोड़ के पार हो चुकी है। वर्तमान में अयोध्या दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में शुमार हो चुकी है।
जम्बूरी में शामिल हजारों प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपीएसटीडीसी ने टेंट सिटी परिसर में ही पंजीकरण काउंटर स्थापित किए हैं। युवा प्रतिनिधि अपने कैंप से ही चयनित टूर के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। जम्बूरी में 35 हजार से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति के बीच ये दोनों विशेष टूर न केवल उनकी यात्रा को यादगार बनाएंगे बल्कि उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी सांस्कृतिक और अनुभवात्मक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के राज्य के प्रयासों को भी मजबूती देंगे।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ‘लखनऊ दर्शन’ और ‘अयोध्या दर्शन’ जैसे पैकेज विश्व के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों और युवाओं को प्रदेश की विविध सांस्कृतिक शक्ति, परंपराओं और समृद्ध ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम बनेंगे। उनका कहना था कि सरकार का प्रयास है कि जम्बूरी में शामिल प्रत्येक आगंतुक उत्तर प्रदेश से एक यादगार और शिक्षाप्रद अनुभव लेकर लौटे।