दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बस्ती में बाल दिवस पर रंगारंग ‘बाल मेला’ एवं खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, बस्ती में आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास एवं उत्साह से परिपूर्ण बाल मेला कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान, उल्लास और विविधतापूर्ण गतिविधियों से सराबोर रहा। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने एवं वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक और रचनात्मक स्टॉलें लगाई गईं, जिनमें खाने-पीने की दुकानें, गुब्बारे, खिलौने, मिठाई, टिकिया, फूलों की गेम्स, झूले तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

बच्चों की कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और उत्साह सभी को अभिभूत कर रहे थे। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की तथा उनके उत्साहवर्धन में सहभागिता निभाई। पूरे कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को उत्साह, सौहार्द और संस्कृति से भर दिया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बाल दिवस के ही अवसर पर विद्यालय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्री जे.पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी द्वारा सिक्का उछालकर किया गया।

खेल शिक्षक श्री शिवेंद्र त्रिपाठी एवं श्री अंगद चौरसिया ने पूरे खेल का कुशल संचालन किया। रोमांचकारी मुकाबले के उपरांत विजेता टीम को विद्यालय प्रबंधक श्री जे.पी. सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में दिव्या त्रिपाठी, हर्षिता पांडे, स्वाति सिंह, वंदना पांडे, भूपेंद्र त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, प्रभात त्रिपाठी, सुचिता, क्षमा, अरीबा, रेनू पांडे, सीमा सिंह, श्रवण गुप्ता, अखिलेश्वर सिंह, अनिल सिंह, पंकज गुप्ता, अनूप पांडे, स्नेहा, लकी शुक्ला, अंकुर मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगणों का सहयोग सराहनीय रहा।

सजावट और वातावरण

पूरा विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी झालरों, आकर्षक सजावट और बच्चों की गतिविधियों से सुसज्जित रहा, जिसने वातावरण को अत्यंत मनोहारी एवं उत्सवमय बना दिया। अभिभावक एवं बच्चे पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

अधिकारियों के प्रेरणादायक संबोधन

विद्यालय प्रबंधक श्री जे.पी. सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

प्रधानाचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी ने भी सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।