बहराइच – नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को समस्त वंचित/आवश्यक खुराकों से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में तीन चरणों में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान अन्तर्गत 07 से 12 अगस्त तक संचालित होने वाले प्रथम चरण का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र रायपुर राजा में फीता काटकर शुभारम्भ किया। अभियान अन्तर्गत पांच वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाएगा। अभियान के तहत मिजिल्स रूबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप से एम.आर.-1 एवं 2 के साथ पी.सी.वी. एवं एफ.आई.पी.वी.-3 खुराक के कवरेज में सुधार के साथ-साथ डी.पी.टी.-1 बूस्टर एवं डी.पी.टी.-5 वर्ष एवं टी.डी. 10/16 के कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शुभारम्भ अवसर पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अन्तर्गत लक्षित 54587 बच्चों तथा 10614 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु 2865 सत्रों का आयोजन किया जायेगा। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि 11 से 16 सितम्बर तक द्वितीय तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक तृतीय चरण संचालित किया जायेगा।
प्रथम चरण के शुभारम्भ के पश्चात डीएम ने नगरौर व ग्राम पंचायत गोविन्दापुर के मजरा सगराबाद में संचालित टीकाकरणों सत्रों का भी निरीक्षण किया। नगरौर के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार 31 बच्चों के सापेक्ष 27 का टीकाकरण किया जा चुका है। यहां पर डीएम ने जब एएनएम से आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे में पूछा तो पाया गया कि एएनएम मोबाइल का ठीक प्रकार से संचालन नहीं कर पा रही है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी एएनएम को प्रशिक्षण कर मोबाइल संचालन में निपुण कर दिया जाए ताकि प्रशिक्षित एएनएम, आशाओं को भी प्रशिक्षित कर सकें। नगरौर में टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान ग्राम की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें रास्ते व मानक से कम खाद्यान्न वितरण की समस्या के बारे में अवगत कराया। इस सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि एसडीएम, बीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की टीम को ग्राम में भेजकर समस्या का समाधान कराया जायेगा।
इसके पश्चात डीएम ने ग्राम पंचायत गोविन्दापुर के मजरा सगराबाद में संचालित टीकाकरण सत्र का जायज़ा लिया। यहां पर एएनएम सरस्वती मिश्रा द्वारा बताया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार 12 के सापेक्ष 07 का टीकाकरण किया गया है। यहां पर अन्य कार्यों की बाबत पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देने पर डीएम ने एएनएम सरस्वती मिश्रा के गुडवर्क की सराहना की। टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गर्भवती महिला ज्ञानवती का अपने समक्ष ब्लड प्रेशर चेक कराया तथा कुछ सावधानियां बरतने की बाबत हिदायत देते हुए आयरन की गोलियांे का सेवन तथा समयबद्वता के साथ टीकाकरण कराने का सुझाव दिया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः